
आर्यव्रत न्यूज़,बीकानेर। बजरंगदल विभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखवात ने 25 अप्रेल 2020 को भुट्टो के चौराहै पर बछड़े की नृशंस हत्या पर दर्ज किए गए मुक्कदमे में कार्यवाही के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा। विभाग बजरंग दल संयोजक के अनुसार इस घटना को लेकर हिन्दु समाज में बेहद रोष व्याप्त है और एक माह बीत जाने के बाद भी अपराधियों का न पक ड़ा जाना यह दर्शाता है कि पुलिस मामले को लेकर गम्भीर नहीं हंै। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया। केंद्र सरकार के आदेशों की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत विहीप प्रांत उपाध्यक्ष अशोक परिहार,प्रांत सह मीडिया प्रमुख चेतनसिंह पंवार,विश्व हिंदु परिषद महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने ज्ञापन दिया।