
आर्यव्रत न्यूज़,बीकानेर :- आज माननीय ऊर्जा व जल विभाग मंत्री से मिले पार्षद प्रफुल्ल हाटीला और जन समस्या से अवगत कराया संवेदनशील मंत्री जी तुरंत उस पर लिया एक्शन पार्षद प्रफुल्ल हाटीला ने बताया पिछले 10 15 दिनों से पूरे वार्ड में पानी की बहुत किल्लत हो रही है लोगों को रात को 1:00 बजे तक घूम घूम कर पानी भरना पड़ता है वह भी पूर्ति नहीं हो पाती है संवेदनशील मंत्री ने तुरंत प्रभाव से sc दीपक जी बंसल को इस संदर्भ में कहां दिक्कत आ रही है और पानी की समस्या को तुरंत प्रभाव से दूर करने को कहा साथ में नई पाइपलाइन की भी जरूरत है इसी के साथ पार्षद प्रफुल्ल हाटीला ने बताया की साहब बीपीएल एपीएल और मजदूर श्रेणी के लोगों को इस लोक डाउन में बहुत हानि हुई है इसके साथ इनका रोजगार चला गया है बिजली पानी का भी बिल माफ करने की कृपा करें इसमें कुलदीप साथ में रहे.