
आर्यव्रत न्यूज़,बीकानेर। पिछले एक पखवाड़े से बीकानेर में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। प्रतिदिन आ रही रिपोर्ट में कोरोना के नये केस सामने आ रहे है। बुधवार को आई रिपोर्ट में एक बार फिर एक नये पॉजिटिव आएं है। यह नापासर गांव का बताया जा रहा है। इनको मिलाकर अब आंकड़ा 87 हो गया है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि हांलाकी अधिकतर मामले कोतवाली थाना क्षेत्र के है। वहीं अब नये क्षेत्रों के भी मामले आने शुरू हो गये है। गत तीन चार दिनों से नयाशहर व जेएनवीसी थाने के मामले भी कोरोना संक्रमित पाएं गये है।आपको बता दे कि मंगलवार रात को तीन पॉजिटिव आएं थे और बुधवार को 285 रिपोर्टसे नेगेटिव आई।