
आर्यव्रत न्यूज़,जयपुर :- राजधानी जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक निर्माणाधीन मकान की छत अचानक ढह जाने से उसके मलबे में 10 मजदूर दबने से घायल हो गए. सहायक पुलिस आयुक्त (दक्षिण) संजीव चौधरी ने बताया कि कृष्णा विहार कॉलोनी के एक निर्माणाधीन मकान की दो मंजिलों की छतों के ढह जाने से मलबे में दबने से 10 मजदूर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस की टीमों द्वारा मलबे को हटाने का कार्य जारी है. हादसे के बाद ठेकेदार और मकान मालिक घटना स्थल से फरार हो गए. इस कारण सही जानकारी नहीं मिल सकी है कि मकान में कितने मजदूर काम कर रहे थे.
थानाधिकारी हीरा लाल सैनी ने बताया कि मलबे में दबे सभी घायलों को उपचार के लिये भेजा गया है और राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है. वहीं, घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना के बाद स्थानीयों ने मामले की सूचना पुलिस और सिविल डिफेंस को दी. साथ ही घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.