
आर्यव्रत न्यूज़,झालावाड़:- एसीबी टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए झालावाड़ जिला रसद कार्यालय के प्रवर्तन अधिकारी प्रशांत यादव और कार्यालय सूचना सहायक रविंद्र बैरवा को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा. आरोपी दोनों कर्मचारी जिले के एक राशन डीलर की दुकान के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पर उसे दिए गए कारण बताओ नोटिस को फाइल करने के एवज में यह रिश्वत की राशि मांग रहे थे.
झालावाड़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि जिले के खानपुर क्षेत्र के पिपलाज गांव निवासी परिवादी राजाराम माली ने झालावाड़ एसीबी को शिकायत दी थी, कि उसकी उचित मूल्य की दुकान का जिला रसद अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया था. इस दौरान निरीक्षण में कुछ अनियमितताएं पाई गई थी. इस पर उसे रसद विभाग द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
इस संबंध में परिवादी राजाराम ने अपना लिखित जवाब भी रसद विभाग में पेश कर दिया था, लेकिन परिवादी के द्वारा कारण बताओ नोटिस का जवाब विभाग को दिए जाने के बाद भी उस नोटिस को फाइल करने की एवज में आरोपी सूचना सहायक रविंद्र बैरवा के मार्फत से प्रवर्तन अधिकारी प्रशांत यादव ने 10 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी, जिस पर परिवादी ने झालावाड़ एसीबी में सारे मामले की शिकायत दर्ज करवाई.
एसीबी टीम ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय स्थित जिला रसद अधिकारी कार्यालय में इन दोनों आरोपियों को धर दबोचा. मामले में एसीबी टीम अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.