
आर्यव्रत न्यूज़,जयपुर :- दिसम्बर 2020 को प्रदेश के लाखों बेरोजगारों के लिए दो बुरी खबर आई थी. एक थी 4421 पदों पर जनवरी में आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित होना तो दूसरी थी 6 दिसम्बर को हुई जेईएन भर्ती परीक्षा पेपर आउट होने के चलते स्थगित होना.
इस बात को करीब डेढ़ महीने का समय बीत चुका है. ऐसे में अब बेरोजगार पटवारी भर्ती और जेईएन भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी करने की मांग करने लगे हैं. वहीं, पिछले दिनों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में अध्यक्ष पद का पदभार संभालने वाले अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा भी दोनों ही भर्ती परीक्षाओं की नई तिथियों को जल्द जारी करने की तैयारी में जुट गए हैं.
RSSB अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा का कहना है कि ‘पटवारी भर्ती परीक्षा में करीब 13 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. ऐसे में परीक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे साथ ही किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा ना हो इसको लेकर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.’
उन्होंने कहा कि ‘वहीं दूसरी ओर पेपर आउट होने के चलते जेईएन भर्ती परीक्षा को स्थगित किया गया था. ऐसे में अब नये सिरे से इस परीक्षा की तैयारी बोर्ड द्वारा शुरू कर दी गई है. हालांकि, टाइम टेबल के अनुसार अभी प्रतियोगी परीक्षा आयोजित हो रही है. ऐसे में इन परीक्षाओं के बाद जल्द ही दोनों परीक्षाओं की तिथि जारी की जाएगी.’