
आर्यव्रत न्यूज़,बीकानेर। शहर में कोरोना के बढ़ते ग्राफ के चलते दोपहर में आई रिपोर्ट में 7 नये केस सामने आएं है। इसमें मुकीम बोथरा में पूर्व में आएं मां-बेटे के संक्रमित बेटे के पिता व भाई भी संक्रमित पाया गया है। साथ ही उसका एक पड़ौसी भी इस संक्रमण की चपेट में आ गया है।आपको बता दे कि तीन जनें मुकीम बोथरा में आएं पॉजिटिव के साथ चार जने पॉजिटिव है। ये नागौर रोड के है,जो दो दिल्ली और दो महाराष्ट्र से आएं।सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के अनुसार 241 नेगेटिव भी आई है।