
आर्यव्रत न्यूज़,बीकानेर :- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी द्वारा चलाए गए अभियान *आरोग्य सेतु* ऐप के बारे में आज जूनागढ़ मंडल के नेतृत्व में *वार्ड नंबर 66 के भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशी श्याम मोदी द्वारा* वार्ड वासियों को *आरोग्य सेतु ऐप* के बारे में जानकारी देते हुए सभी के फोन में ऐप डाउनलोड करवाया इस ऐप के महत्वपूर्ण जानकारी दी इस मौके पर समाजसेवी *मोनू मोदी* *कैलाश पारीक* *जगदीश मदान* *गौरव खत्री* आदि कार्यकर्ताओं ने वार्ड वासियों में जागरूकता अभियान चलाकर इस ऐप की महत्वपूर्ण जानकारी बताते हुए प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया इस मौके पर वार्ड नंबर 66 के पार्षद प्रत्याशी श्याम मोदी व जूनागढ़ मंडल के अध्यक्ष अजय खत्री ने सभी वार्ड वासियों से अपील की आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर जाने महत्वपूर्ण बातें प्रधानमंत्री जी की योजना प्रत्येक व्यक्ति हो लाभान्वित.